मुंबई-कोंकण के बीच चलेंगी 72 गणपति स्पेशल ट्रेनें 

मुंबई-कोंकण के बीच चलेंगी 72 गणपति स्पेशल ट्रेनें 

मुंबई
,कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रे्नों को कैसिंल और रद्द कर दिया था लेकिन अब जब कोरोना के केस में कमी आ रही है तो इंडियन रेलवे फिर से ट्रेनों को संचालन धीरे-धीरे शुरू कर रहा है। इसी क्रम में सेंट्रल रेलवे ने गणपति उत्सव के दौरान 72 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें मुंबई-कोंकण क्षेत्र के बीच चलाई जाएंगीं। 

बता दें कि गणेश उत्सव सितंबर में हैं, ऐसे में ये ट्रेनें सितंबर में चलेंगी। आइए एक नजर डालते हैं स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट पर ट्रेन संख्या 01227/ 01228 सीएसएमटी-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल (36 ट्रिप) गाड़ी संख्या 01229/01230 सीएसएमटी-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष (10 ट्रिप गाड़ी संख्या 01231/01232 पनवेल-सावंतवाड़ी रोड त्रि-साप्ताहिक विशेष (16 ट्रिप) गाड़ी संख्या 01233/ 01234 पनवेल-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष (10 ट्रिप)