'मुंबई सागा' का पहला पोस्टर लॉन्च, इस डेट को रिलीज होगी फिल्म

बॉलिवुड फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने जब से गैंगस्टर फिल्म 'मुंबई सागा' की घोषणा की है तब से लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म को पहले पोस्टर को लॉन्च कर फिल्म की रिलीज डेट घोषणा की है। पोस्टर में फिल्म की रिलीज डेट 19 जून 2020 है। इसके साथ ही पोस्टर में कुछ डूबते हुए जहाज और बंदूकों दिखाई दे रही हैं।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय और अमोल गुप्ते प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 1980-90 के दशक की है, जब बॉम्बे मुंबई में बदल रहा था।
संजय गुप्ता ने 'मुंबई सागा' के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है। 25 साल में 17 फिल्मों के बाद मुझे अपने दर्शकों को बड़ा और बेहतर देना था। मेरी सबसे महत्वाकांक्षी इस फिल्म को एक दूरदर्शी निर्माता की जरूरत थी।
संजय गुप्ता ने आगे कहा कि वह भूषण कुमार के आभारी हैं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है। 'मुंबई सागा' की ऐसी कहानी है जिसे स्क्रीन पर कहने की जरूरत है। संजय गुप्ता द्वारा निर्देशित 'मुंबई सागा' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराधा गुप्ता और संगीता अहीर प्रड्यूस कर रहे हैं।