मुख्यमंत्री शिवराज ने किया ‘सृजन’ का शुभारंभ अस्पताल का शिलान्यास

जबलपुर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर में पाटन तहसील के ग्राम बासन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। इसके अलावा उन्होंने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्लेटिनम जुबली महोत्सव के तहत आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम के जबलपुर प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और स्थानीय विधायक मौजूद रहे। मुख्यमंत्री इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में ही इन्क्यूवेशन सेंटर सृजन का शुभारंभ करेंगे तथा परिसर में पौधारोपण भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान सेठ गोविंददास जिला चिकित्सालय पहुंचकर 2.12 करोड़ रुपए की लागत से 20 बिस्तरों के आईसीयू वार्ड के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पहले से बने 13 बिस्तरों के आईसीयू वार्ड का निरीक्षण भी करेंगे। वे यहां भ्रमण के दौरान बच्चों के लिए तैयार 20 बिस्तरों के एचडीयू वार्ड का भी शुभारंभ करेंगे। चौहान कोविड की रोकथाम व वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों एवं स्थानीय निकायों को सम्मानित करेंगे। साथ ही जबलपुर जिले में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी जाएगी।
पूर्व मंत्री विश्नोई के विधानसभा में भी कार्यक्रम
जबलपुर प्रवास के दौरान सीएम चौहान पूर्व मंत्री अजय विश्नोई के विधानसभा क्षेत्र पाटन में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों की कोविड से सुरक्षा के लिए नवनिर्मित मातृ एवं शिशु इकाई वार्ड बनाया गया है। सीएम चौहान इसका शुभांरभ करेंगे। इसके साथ ही वे स्थानीय लोगों से संवाद कर वैक्सीनेशन कराने और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए आग्रह करेंगे। सीएम चौहान कलेक्ट्रेट में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर भी बैठक ले सकते हैं जिसमें संभागायुक्त, आईजी, कलेक्टर, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।