मूणत-विकास स्वागत मंच को लेकर आमने-सामने
रायपुर। विधानसभा चुनाव में राजेश मूणत को हराने के बाद से विधायक विकास उपाध्याय के हौसले बुलंद हैं। किसी भी जगह पर वे अपनी मौजूदगी दिखाने लगातार प्रयासरत्त हैं जहां मंत्री रहते मूणत रहा करते थे। ताजा विवाद कल होने वाली विसर्जन झांकी के स्वागत मंच को लेकर शुरू हो गई है,किरण होटल जयस्तंभ चौक के पास जिला प्रशासन ने विकास को जगह आवंटित कर दिया है। जैसे ही मूणत को जानकारी मिली वे आज कलेक्टर के पास पहुंचे और इस बात पर नाराजगी जतायी कि जब उनका आवेदन पहले से लगा हुआ और पिछले 15 साल से वे इसी जगह पर मंच लगा रहे हैं फिर भेदभाव क्यों बरता गया है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उनका हक पहले बनता है। मूणत ने आज राजीव अग्रवाल,छगन मूंदड़ा ,सत्यम दुवा व अन्य नेताओं के साथ जिला प्रशासन को अपनी भावनाओं से अवगत कराया और दो टूक कहा कि राजनीति न हो यह वे चाहते हैं. असमंजस की स्थिति के साथ तनाव भी संभव हैं क्योकि कल मंच इस जगह पर किसका सजता है देखना होगा। हां इतना जरूर है कि अब विधायक विकास उपाध्याय है और मूणत पूर्व.वहीं सरकार भी अब भाजपा की नहीं कांग्रेस की है। दिक्कत में तो जिला प्रशासन फंस चुकी है।