मेंटनेस को लेकर 20 दिनों तक बिजली बंद करने का फरमान

मेंटनेस को लेकर 20 दिनों तक बिजली बंद करने का फरमान

जांजगीर-चांपा
 मानसून  के आने से पहले बिजली विभाग  ने मेंटनेस को लेकर जून  में आधा महीने बिजली बंद करने का फैसला लिया है। जिसके  चलते करीब 20 दिनों तक बिजली बंद करने का फरमान जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा  के कई हिस्से में इंसूलेटर, लाइन जंपर की मरम्मत और पेड़ की टहनियों को काटने का काम होगा। इसके कारण संबंधित इलाकों में करीब 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि मानसून  को देखते हुए 33 केवी और 11 केवी फीडरों की मरम्मत का काम शुरू हो गया। यह बरसात पूर्व मेंटनेंस 21 जून तक जारी रहेगा।

शहर में 13 हजार उपभोक्ता प्रभावित
शहर में करीब 13 हजार उपभोक्ता है। इसलिए मई-जून आते ही बिजली का मेंटनेंस बढ़ जाता है। इसके बाद बरसात में अंधड़ व बारिश से तार व जंपर टूटने का डर लगा रहता है। इसलिए बिजली विभाग गर्मी पूर्व व बरसात पूर्व मेंटनेंस का काम करता है। इस बार गर्मी पूर्व मेंटनेंस का खानापूर्ति किया गया था। इसलिए वर्तमान में मामूली हवा के झोंके से ही ब्रेक डाउन, इंंसुलेटर, पेड़ की टहनिया बिजली तार से टकराने से बिजली गुल की समस्या बनी हुई है।


बिजली विभाग  ऐसी समस्या से निजात दिलाने के लिए वर्ष में दो बार बरसात पूर्व व गर्मी पूर्व मेंटनेस करता है। इसके बाद भी बिजली गुल होने की समस्या से जिलेवासियों  को छुटकारा नहीं मिल पाता है। अब बिजली विभाग द्वारा फिर से बरसात पूर्व मेंटनेंस का काम शुरू किया जा रहा है। गुुरुवार को जेल बिल्डिंग, दीनदयाल कालोनी सहित आसपास मोहल्ला में मेंटनेंस का काम किया जाएगा।

सुबह 6 बजे से पहले नहाकर भर लें टंकी
शहर में गुरुवार से हर रोज अलग-अलग मोहल्ला में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली गुल रहेगी। ऐसे में उपभोक्ता सुबह 6 बजे से पहले नहाकर टंकी में पानी भर लें। नहीं तो नहाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि बरसात पूर्व मेंटनेंस भी जरूरी है।

20 से 25 दिन चलेगा मेंटेनेंस
बिजली कंपनी कम से कम 20 से 25 दिन तक लगातार बिजली मेंटेनेंस का काम करेगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को गर्मी से परेशानी न हो इसलिए बिजली विभाग द्वारा सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद कर मेंटनेेंस का काम किया जाएगा।

भीषण गर्मी से होगी परेशानी
वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस दौरान मेंटनेंस जी का जंजाल साबित होगा। सुबह से ही तेज धूप के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर मेंटेनेंस को लेकर छह घंटे बिजली गुल रहने से परेशानी दोगुनी हो जाएगी। हालांकि विभाग का दावा है कि बिजली मेंटनेंस के बाद शहर की बिजली व्यवस्था बरसात में परेशान नहीं करेगी।