मेक्सिको के मोंटेरे में नाइट बार में हुए हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत

मोंटेरे
मेक्सिको के मोंटेरे शहर में कम से कम 15 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि 9 लोग जख्मी हुए हैं। ज्यादातर लोगों की मौत बार में हुई गोलीबारी में हुई। नुएवो ल्योन के अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि ये हमले शनिवार की देर रात और रविवार के तड़के मोंटेरे, ग्वाडैलुपे और जुआरेज इलाकों में हुए।

  अभियोजक कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि कुल 6 नाइट बार में हमले हुए। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह साफ नहीं है कि क्या ये हमले एक दूसरे से जुड़े हैं। अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

अभियोजक कार्यालय ने अपने बयान में बताया कि कुल 6 बार में हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हुई। एक वयस्क और एक 14 साल के लड़के को हाइवे में उनकी कार में गोली मारी गई। एक अन्य शख्स की लिनारेस शहर में प्रतिद्वंद्वी गैंगों के बीच संघर्ष में मौत हुई।