मेडिकल कॉलेज को बचाने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लगाई दिल्ली की दौड़

मेडिकल कॉलेज को बचाने स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने लगाई दिल्ली की दौड़

रायपुर
 अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को सत्र 2019-20 में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) ने दाखिले की मंजूरी देने से इन्कार कर दिया है। कॉलेज के पास एमबीबीएस की 100 सीटें हैं। एमसीआइ के इस फैसले के पीछे स्टाफ की भारी कमी, कॉलेज भवन का निर्माण न होना है। मगर राज्य सरकार के पास केंद्र सरकार से बातचीत कर अपना पक्ष रखने का मौका था।

इसमें बगैर देरी किए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव दिल्ली पहुंचे और उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन से मुलाकात कर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की वस्तुस्थिति की जानकारी दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार एमसीआइ के फैसले पर पुनर्विचार कर रही है। केंद्र सरकार सशर्त मंजूरी दे सकती है।

पूर्व में ऐसा कई बार हुआ है। बता दें कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को 2016-17 की बैच में 100 सीट मिली थी। इसके बाद 2017-18 में कॉलेज जीरो ईयर हुआ, 2018-19 में फिर दाखिले की सशर्त अनुमति मिल गई। अब 2019-20 में खतरा पैदा हो गया है।