मेना का शानदार प्रदर्शन जारी, संतोष व रोड्रिगेज खिसके

मेना का शानदार प्रदर्शन जारी, संतोष व रोड्रिगेज खिसके

सान जुआन डि मार्कोना (पेरू)

हीरो मोटरस्पोर्ट्स के स्पेनिश स्टार ओरियोल मेना ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए डकार रैली के दूसरे चरण के बाद 17वां स्थान हासिल किया। इससे वह ओवरआल तालिका में 16वें स्थान पर हैं। हीरो मोटोस्पोर्ट्स के उनके साथी सीएस संतोष और जोकिम रोड्रिगेज को हालांकि जूझना पड़ा। मेना सोमवार को पहले चरण में 14वें स्थान पर रहे थे जबकि संतोष और रोड्रिगेज क्रमश: 20वें और 23वें स्थान पर थे। दूसरे चरण में 552 किमी की दूरी की रेस में रोड्रिगेज 34वें जबकि संतोष 37वें स्थान पर रहे। ओवरआल तालिका में रोड्रिगेज 32वें और संतोष 33वें स्थान पर हैं। तीसरे चरण में रैली एरेक्विपा में होगी जिसकी दूरी 799 किमी होगी।