मॉनसून में भी स्किन को चाहिए खास देखभाल

मॉनसून में भी स्किन को चाहिए खास देखभाल

देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और लोग बारिश को खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस बारिश ने चिलचिलाती धूप से राहत तो दी है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपकी स्किन अब सुरक्षित है। बारिश के मौसम में भी स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है। मॉनसून भी अपने साथ कई तरह के स्किन प्रॉबलम्स लेकर आता है।

कई लोगों को बारिश में पिंपल्स या मुहांसों की शिकायत होती है। ऐसे में इस मौसम में भी आपको स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है। आइए, आपको बारिश में स्किन केयर की कुछ टिप्स देते हैं।

बारिश या ठंडे मौसम का यह मतलब नहीं है कि आपकी स्किन सूरज की हानिकारक अल्ट्रा-वायलेट किरणों से सुरक्षित है। त्वचा की किसी भी समस्या से बचने के लिए हर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

सुनिश्चित करें कि आप अतिरिक्त तेल और गंदगी से बचने के लिए दिन में कम से कम दो-तीन बार अपना चेहरा धोएं, इससे फंगल इनफेक्शन से बचते हैं।

अपने शरीर को टॉक्सिक्स से दूर रखने के लिए खूब पानी पिएं जिससे मुंहासे और दाने न निकलें।

बाजार में मिलने वाले केमिकल वाले ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की जगह घरेलू या हर्बल प्रॉडक्स्ट का इस्तेमाल करें।

कम से कम मेकअप करें क्योंकि ये आपके स्किन पोर्स को बंद कर सकते हैं इससे ब्रेकआउट हो सकता है। अगर आप मेकअप करती हैं, तो भी सुनिश्चित करें कि आप सोने से पहले इसे अच्छी तरह से साफ कर लें।

मॉनसून में फ्राइड चीजें खाने से बचें। ये मुहांसों का कारण बन सकते हैं।