मोमबत्ती के चलते झोपड़ी में लगी आग, सो रहे भाई-बहन की मौत
पूर्णिय
बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र के डोनर चौक के पास रविवार की देर रात करीब एक बजे भयानक अगलगी की घटना में दो बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में भाई-बहन थे। परिजनों ने बताया कि रविवार की देर रात में करीब एक बजे मोमबत्ती से घर में आग लगी थी और इस आग में दोनों सगे भाई बहन प्रिंस कुमार और उसकी बहन राज नंदिनी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
घर में मोमबत्ती जलाकर रखा गया था। इसी के चलते झोपड़ी में आग लग गई और देखते-देखते तीन और परिवार की झोपड़ी भी जल गई। घर में दोनों बच्चे सोये हुए थे लेकिन बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, जिससे दोनों बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि इस घटना में नगद 8000 रुपए समेत एक लाख की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है। कुछ भी नहीं बचाया जा सका। वहीं अगलगी की इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही खजांची हाट पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन जिस तरह से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हुई रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य था।
bhavtarini.com@gmail.com 
