युवती का आरोप, युवक ने शादी के नाम पर किया है शोषण

युवती का आरोप, युवक ने शादी के नाम पर किया है शोषण

खरगोन
 खरगोन में शादी से मुकरे प्रेमी के खिलाफ युवती ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंदौर में पढ़ाई के दौरान युवती की मुलाकात युवक से हुई थी। फिर दोनों साथ में रहने लगे थे। युवती के मुताबिक शादी का झांसा देकर उसने 3 साल तक शारीरिक शोषण किया है। युवक को रेलवे में नौकरी लग गई है।


पीड़ित युवती ने बताया कि खरगोन के ब्रिज विहार कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय जयेश के साथ 13 अक्टूबर 2020 को इकरार हुआ था। इकरार के अनुसार लड़की और उसके प्रेमी ने बीई शिक्षा प्राप्त की है। 3 साल पहले दोनों का परिचय इंदौर में हुआ। फिर प्रेम प्रसंग में बदल गया। उसके बाद दोनों में बातचीत और मुलाकात होने लगी। फिर दोनों में शादी की बात तय हुई थी। कुछ समय बाद जयेश की रेलवे में नौकरी लग जाने और प्रशिक्षण चलने से शादी नहीं हो सकी। तय हुआ कि 10- 12 माह में दोनों शादी करेंगे।

शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण
जयेश शादी का झांसा देकर लड़की का शारीरिक शोषण करता रहा है। इस दौरान वैचारिक मतभेद होने के चलते। लड़की ने खरगोन थाना और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है। इस पर दोनों के बीच 13 अक्टूबर 2020 को एकरारनामा भी हुआ। 3 दिन में सगाई और उसके बाद शादी की बात तय हुई थी। उसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और आवेदन निरस्त कर दिया।