यूपी की कानून व्यवस्था पर बाेले माैर्य-सपा सरकार में जो जंगलराज था उस पर हमने नकेल कसी

मथुरा
यूपी कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर दुख जाहिर किया है। उन्हाेंने कहा है कि "जेल के अंदर कुख्यात अपराधी हो, हिस्ट्रीशीटर हो या फिर काेई सामान्य अपराधी हाे उसकी हत्या दुखद घटना है।"स्वाभाविक रूप से ये घटना कहीं ना कहीं जेल प्रशासन को कटघरे में खड़ा करती है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जेल में पिस्टल कैसे पहुंची यह जांच का विषय है। मुख्यमंत्री जी ने स्वयं इस घटना काे संज्ञान में लिया है। जांच के परिधि के दायरे में जो भी आएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने कानून व्यवस्था अच्छी कर रखी है। पूर्ववर्ती समाजवादी सरकार में जो गुंडाराज,जंगलराज था उस पर हमने नकेल कसी है। कुख्यात अपराधियों आैर इनामी बदमाशाें को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने आराेप लगाया कि पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधियों पर सरकार का हाथ था। लेकिन अब 48 घंटे में पुलिस के हाथ अपराधियों की गिरेबान तक पहुंच जाते हैं।