रंगोली चंदेल का दावा, आदित्य पंचोली ने कंगना से धमकाकर वसूले 1 करोड़ रुपये

रंगोली चंदेल का दावा, आदित्य पंचोली ने कंगना से धमकाकर वसूले 1 करोड़ रुपये

हाल में मुबंई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में ऐक्टर आदित्य पंचोली पर एक ऐक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस एफआईआर में पंचोली पर इंडियन पीनल कोड के तहत रेप, मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया गया था।

अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने आदित्य पंचोली पर कंगना रनौत से 1 करोड़ रुपये तक धमाकी देकर वसूलने का आरोप लगाया है। रंगोली ने यह आरोप ट्विटर पर ट्वीट कर लगाया है। रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जो भी इसे प्रकाश में ले, पंचोली के खिलाफ मारपीट, शोषण और धमकाकर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा वसूले जाने की शिकायत 2007 में दर्ज कराई गई थी। तब पंचोली ने यह कहकर रकम वसूरी थी कि जब कंगना बेघर थीं तो उन्होंने 3 महीने उन्हें घर में रखा।

रंगोली ने आगे कहा, 'लेकिन इसके बाद वह और पैसा चाहते थे। 2016 में उनका लास्ट मेसेज मुझे मिला था जो पुलिस को दिखाया गया था और अब एफआईआर दर्ज कराई गई है। उनके (कंगना) के पास इस सब के लिए टाइम नहीं था।'

इसके बाद रंगोली ने आगे कहा, 'लेकिन पंचोली और उनकी पत्नी की तरफ से जो रोजाना केस सामने आ रहे हैं उन्हें संभालने के लिए बहुत टाइम चाहिए और कंगना बहुत व्यस्त हैं इसलिए उनकी तरफ से मैंने यह मामला उठाया है ताकि उनका काम डिस्टर्ब न हो।'