रणवीर सिंह-आलिया भट्ट गली बॉय रिलीज, थियेटर में गूंजा 'अपना टाइम आएगा'
रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म की कहानी रैपर डिवाइन और नेजी के स्ट्रगलिंग करियर से प्रेरित है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड एक रैपर के रोल में हैं. आलिया-रणवीर के अलावा कल्कि कोचलीन अहम रोल में हैं. फिल्म को देश में रिलीज से पहले बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था. फिल्म को वहां जबरदस्त रिस्पांस मिला.
राहुल बोस ने देखी गली बॉय, बताया शानदारराहुल बोस ने ट्वीट कर लिखा, "कल गली बॉय देखी. ये आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाती है जिसके बारे में आप कुछ नहीं जानते और यह आपको उन लोगों, उनके भविष्य, उनकी जिंदगियों के बारे में फिक्र करने के लिए मजबूर करती है. आप ऑडियंस के तौर पर और किसी चीज की उम्मीद करते हैं? शानदार निर्देशन, जबरदस्त परफॉर्मेंस, भावनात्मक उतार चढ़ाव. और दमदार म्यूजिक व लिरिक्स."

bhavtarini.com@gmail.com 
