रतनपुर महामाया देवी के पट हो जाएंगे रात आठ बजे बंद

रतनपुर महामाया देवी के पट हो जाएंगे रात आठ बजे बंद

बिलासपुर
बिलासपुर जिले में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए रतनपुर महामाया देवी मंदिर प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है कि अब महामााय देवी मंदिर के पट रात 8 बजे के बाद भक्तों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है मंदिर में सोशल डिस्टेंस के साथ दर्शन की व्यवस्था जारी रहेगी किंतु प्रशासन के आदेश को देखते हुए मंदिर के पट एक घंटे पहले बंद होगा, ताकि मंदिर की व्यवस्था में लगे लोग व दर्शनार्थी रात्रि 9 बजे के पहले घर सुरक्षित ढंग से पहुंच सकें। मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी जिसकी आनलाइन दर्शन की तैयारी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा की जा रही है। आॅफलाइन दर्शन पर के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के बाद कुछ कहा जा सकेगा।