राजद ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा- पटना पानी-पानी, सरकार बेपानी

पटना
राजद उपाध्यक्ष शिवनंद तिवारी ने कहा है कि पटना भले ही पानी-पानी हो लेकिन सरकार बेपानी नजर आ रही है। सरकार अमेरिका और मुंबई का हवाला देकर सवाल पूछने वालों का मुंह बंद करना चाहती है। आखिर आवाम कहां फरियाद करे?
उन्होंने कहा है कि बाढ़ प्राकृतिक आपदा है, यह कौन नहीं जानता। लेकिन जब आपदा आती है उस मौके पर सरकारें आवाम के साथ खड़ी नजर आ रहीं हैं या नहीं, सवाल तो इसी का है। अब वह जमाना नहीं है कि मौसम की भविष्यवाणी का उपहास उड़ाया जाए। इन चेतावनियों को गंभीरता से लेकर सरकारें और चुस्त प्रशासन ऐसी तैयारी करती है जिससे प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान कम से कम हो।
राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतश कुमार को मुंबई और अमेरिका की याद आई। लेकिन, उड़ीसा याद नहीं आया जहां इसी वर्ष 200 किलोमीटर की रफ़्तार वाला भयंकर तूफान आया था, मौसम विभाग ने जानकारी दी थी। उसके उनुसार नवीन पटनायक की सरकार ने उससे निपटने और की ऐसी तैयारी कि उनकी प्रशंसा हुई। बिहार सरकार ने मौसम विभाग की भविष्वाणी को अनदेखा किया। नतीजा हुआ कि आवाम की इस मुसीबत में सरकार अनुपस्थित नजर आ रही थी। लोगों में इसका ग़ुस्सा था।