राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की तबादला सूची जल्द जारी!

भोपाल
राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की तबादला सूची जल्द जारी होने की संभावना है। इसमें तीन दर्जन से ज्यादा अफसर प्रभावित होंगे। अगस्तके पहले सप्ताह में भी राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश जारी हुए थे। इस दौरान कई पद खाली हो गए थे, जिन्हें अब भरे जाने के लिए एक और तबादला सूची जारी होने वाली है। जिसमें विशेष शाखा के कई जोनल पुलिस अधीक्षक प्रभावित होंगे, वहीं खाली पड़े कुछ पदों पर अफसरों की पदस्थापना की जाएगी।
दो अगस्त को जारी हुई तबादला सूची में भी करीब तीन दर्जन अफसर प्रभावित हुए थे। जबकि लोकसभा चुनाव के बाद गृह विभाग राज्य पुलिस सेवा के करीब 80 अफसरों के तबादले करने की तैयारी में था, लेकिन सरकार की तरफ से कई नामों को लेकर फिर से विचार करने का कहा गया, नतीजे में दो अगस्त को जारी हुई तबादला सूची में कम अफसर प्रभावित हुए। इसके चलते कई अफसर तबादला आदेश में हट तो गए थे, लेकन उनके स्थान पर अन्य अफसर की पदस्थापना नहीं हुई थी। अब फिर से गृह विभाग ने तबादलों की तैयारी कर ली है।