राज्यपाल आनंदी बेन पटेल नहीं बनीं मध्‍यप्रदेश की मतदाता

भोपाल
 नवंबर-दिसंबर में होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मतदान नहीं करेंगी। उन्होंने यहां की सूची में अपना नाम शामिल कराने की जगह गुजरात का ही मतदाता बने रहने की मंशा जताई।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन का काम चल रहा है। सात सितंबर शुक्रवार तक दावा-आपत्ति के लिए अंतिम दिन रखा गया है। अब तक 15 लाख से ज्यादा आवेदन नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के आ चुके हैं लेकिन इसमें राज्यपाल का आवेदन नहीं है।

दरअसल, जब भी मतदाता सूची का काम शुरू होता है तो राज्यपाल नए होने पर उनका नाम सबसे पहले जोड़कर मतदाता परिचय पत्र दिया जाता है। इसके लिए तय प्रक्रिया के तहत संपर्क भी साधा गया पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने गुजरात का ही मतदाता बने रहने की मंशा जताई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने इसकी पुष्टि की।