राज्यपाल श्रीमती पटेल से मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सौजन्य भेंट

राज्यपाल श्रीमती पटेल से मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सौजन्य भेंट

भोपाल
मध्यप्रदेश में कैबिनेट के विस्तार की अटकलों पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि मैं कैबिनेट विस्तार के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से उनके निवास पर मुलाकात की। दोनों के बीच करीब 45 मिनट की चर्चा हुई, जिसमें प्रदेश की विकास योजनाओं और आगामी विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं राज्यपाल से मिला और प्रदेश की विकास योजनाओं को लेकर उनसे चर्चा हुई। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र के बारे में भी बातचीत हुई। कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा कि मैं कैबिनेट विस्तार के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहा हूं। ऐसा मीडिया सोच रहा है।

ये चर्चा तब से चल रही है, जब से कमलनाथ ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह कोटे के मंत्री हटाने और उनकी जगह सहयोगी विधायकों को मंत्री बनाए जाने की बात कही गई थी। चर्चा ये भी चल रही है कि कौन-कौन से छह मंत्री हटाए जाएंगे।