राफेल मुद्दे पर राहुल को अखिलेश की सलाह- आपत्ति है तो सुप्रीम कोर्ट का खटखटाए दरवाजा

राफेल मुद्दे पर राहुल को अखिलेश की सलाह- आपत्ति है तो सुप्रीम कोर्ट का खटखटाए दरवाजा

लखनऊ
 राफेल लड़ाकू जेट सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले ने मोदी को क्लीन चिट दे दी है। उच्चतम न्यायालय ने अरबों डॉलर के इस सौदे की जांच की मांग खारिज कर दी है। इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब जेपीसी की मांग की गई थी तो सुप्रीम कोर्ट का जिक्र नहीं किया गया था। पर अब जब कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो अगर किसी को निर्णय पर आपत्ति है तो उसे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिए।

चीफ जस्टिस ने फैसला सुनाते हुए कहा कि राफेल विमान हमारे देश की जरूरत है। ऑफसेट पार्टनर की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है। किसी व्यक्ति के लिए निजी धारणा के आधार पर डिफेंस डील को निशाने पर नहीं लिया जा सकता है। कोर्ट ने भारत और फ्रांस के बीच 23 सितंबर 2016 को हुए राफेल विमान सौदे के खिलाफ दायर जांच संबंधी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।