‘राम गोपाल सर, अनोखे और उदार शब्दों के लिए आपका शुक्रिया’

‘राम गोपाल सर, अनोखे और उदार शब्दों के लिए आपका शुक्रिया’

मुंबई
अभिनेता व निर्माता रितेश देशमुख अपनी नई मराठी फिल्म ‘मौली’ के टीजर में एक सख्त मिजाज पुलिसकर्मी की भूमिका में पसंद किए जा रहे हैं।  हालांकि, रितेश का कहना है कि वह हिंदी फिल्म में अपने अभिनय के इस पक्ष को दिखाना पसंद करेंगे, लेकिन मातृभाषा में इसे करने की बात कुछ अलग ही होती है। 

मारधाड़ से भरपूर ‘मौली’ के टीजर को सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस हफ्ते की शुरुआत में सोशल मीडिया पर रिलीज किया था। फिल्म बिरादरी की ओर से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने रितेश से पूछ डाला, ‘‘इस तरह का रुख व तेवर आप हिंदी फिल्मों में क्यों नहीं दिखाते और इसे सिर्फ मराठी मानुष के लिए क्यों रखा है?’’

इस पर रितेश ने कहा, ‘‘राम गोपाल सर, अनोखे और उदार शब्दों के लिए आपका शुक्रिया। मेरी इच्छा है कि हिंदी में मुझे इस तरह की पटकथा मिले...लेकिन मराठी में इस किरदार को निभाकर ज्यादा खुश हूं। मातृभाषा का अपना जादू होता है।’’ 

जेनेलिया डिसूजा देशमुख द्वारा निर्मित और आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मौली’ 21 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इसमें रितेश के साथ सैयामी खेर नजर आएंगी।