राहुल गांधी आज UP और MP के इन शहरों में करेंगे रैली

राहुल गांधी आज UP और MP के इन शहरों में करेंगे रैली

भोपाल 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पूरे देश में घूम-घूम कर चुनाव प्रचार कर कर रहे हैं. इसी कड़ी में वे आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर रैली करेंगे और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहला उनका कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सीतापुर में है. वे सुबह 11 बजे सीतापुर के गुलज़ार शाह मेला मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. रैली को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साथ ही कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी रैली की तैयारी पूरी कर ली गई है.

सीतापुर में रैली करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर साढ़े 12 बजे बाराबंकी के यूनियन इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी का अगला कार्यक्रम शाम 3.45 मध्य प्रदेश में होगा. वे होशंगाबाद जिले के पिपरिया स्थित आरएनए जनसभा ग्राउंड में सार्वजनिक बैठक करेंगे.

बता दें कि 30 अप्रैल को भी राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के दौरा किया था. तब पहली सभा उन्होंने टीकमगढ़ के जतारा में की थी. यहां पर राहुल गांधी ने बड़ा एलान किया था कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को बड़ी राहत दी जाएगी. कर्ज़ वसूली के लिए उन्हें जेल में नहीं डाला जाएगा. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने चौकीदार से की थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी वालो ने कंप्लेन की है कि चौकीदार नहीं बोलें. लेकिन मैं क्या करूं-मैं चौकीदार बोलता हूं- तो पब्लिक ही चोर बोलती है.