राहुल ने राफेल विमान सौदे को लेकर गुमराह किया: हरसिमरत
नर्इ दिल्ली
शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल विमान सौदे को लेकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ झूठ ’ के सहारे विधानसभा चुनावों में इस पार्टी की जीत हुर्इ है।
बादल ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गांधी ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर गलत आरोप लगाए हैं और लोगों को गुमराह किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश , राजस्थान और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को न केवल गुमराह किया गया बल्कि झूठ की राजनीति से इन राज्यों में सरकार बनाने वाली है।
इन राज्यों के लोगों को कांग्रेस ने ठगा है जिसका पता उन्हें जल्दी ही चल जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पंजाब में भी झूठ के सहारे सत्ता में आर्इ थी और इस राज्य का क्या हाल हुआ है यह सभी लोगों के सामने है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में तेजी से विकास हो रहा है और योजनाओं को बिना देर किये तेजी से पूरा किया जा रहा है ।