रुपया 9 पैसे बढ़कर 71.15 के स्तर पर खुला

रुपया 9 पैसे बढ़कर 71.15 के स्तर पर खुला

 
मुंबई

कल की गिरावट के बाद रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है।  डॉलर के मजबूत होने तथा पूंजी की ताजा निकासी के बीच बुधवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 71.24 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।  बाजार सूत्रों ने कहा कि बांड ईल्ड (निवेश पर प्रतिफल) बढऩे से  चिंता बढ़ी है कि चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य के ऊपर जा सकता है। इससे रुपये को लेकर धारणा प्रभावित हुई है।विगत चार लगातार कारोबारी सत्रों में रुपये में कुल 83 पैसों की भारी गिरावट आई है।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 71.10 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और आगे कारोबार के दौरान यह नीचे में 71.27 तक गया।  लेकिन बाद में रुपये में आरंभिक हानि कुछ कम हो गई और अंतत: यह अपने पिछले बंद के मुकाबले 19 पैसे गिर कर 71.24 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के पीसीजी प्रमुख और पूंजी बाजार के रणनीतिकार वी के शर्मा ने कहा कि बांड ईल्ड बढऩे (बांड के भाव गिरने) से तथा आगामी बजट में सरकारी खर्च में विस्तार वाली राजकोषीय नीति होने की अटकलों से रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई है।