रोजर फेडरर का खिताबी शतक, ऐसा करने वाले बने पुरुष टेनिस प्लेयर

दुबई
शनिवार को स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने इतिहास रच दिया। दुबई में आयोजित दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रीस के युवा प्लेयर स्टेफानोस सितसिपास को लगातार दो सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर उन्होंने अपने करियर का 100वां एकल खिताब हासिल किया। इसी के साथ ऐसा करने वाले वह दूसरे पुरुष टेनिस खिलाड़ी बने और ओवरऑल तीसरे टेनिस प्लेयर। सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड महिला टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा के नाम है। नवरातिलोवा ने कुल 167 महिला सिंगल्स के खिताब अपने नाम किए हैं तो वहीं पुरुषों में उनसे आगे सिर्फ जिमी कॉनर्स हैं, जिनके नाम 109 पुरुष सिंगल्स टाइटल है।
कुल 18 साल का करियर है उनका
टेनिस एक ऐसा खेल है, जिसमें काफी फिट रहने और पावर की जरूरत होती है, खासकर सिंगल्स में। इस वजह से किसी प्लेयर का करियर ज्यादा से ज्यादा 10 से 15 साल का होता है, लेकिन फेडरर 18 सालों से टेनिस में न सिर्फ जमे हुए हैं, बल्कि रैंकिंग में टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने अपना 2001 में शुरु किया था और 2005 तक उन्होंने 33 खिताब अपनी झोली में डाल लिए थे। 2006 से 2010 के बीच भी 33 खिताब पर कब्जा किया। इसके बाद 2011 से 2015 के बीच 22 और 2016 से 2019 के बीच अब तक वह 12 खिताब जीत चुके हैं।
सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम भी उनके नाम
दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा चुके फेडरर ने का पसंदीदा कोर्ट- हार्डकोर्ट है। इस पर उन्होंने सबसे अधिक 69 खिताब हासिल किए हैं, जबकि ग्रास कोर्ट पर 18, क्ले कोर्ट पर 11 और कारपेट सरफेस पर उनके नाम दो खिताब हैं। सबसे बड़ी बात तो यह कि वह पुरुष सिंगल्स का सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले भी प्लेयर हैं। उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। इसके अलावा उन्होंने 6 एटीपी फाइनल्स, 27 एटीपी मास्टर्स 1000, 24 एटीपी 500, 23 एटीपी 250 खिताब अपने नाम किए हैं।