लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 230 और निफ्टी 85 अंक लुढ़का
मुंबई
आज कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 228.33 अंक यानि 0.63 प्रतिशत बढ़कर 36,256.00 पर और निफ्टी 84.90 अंक यानि 0.77 प्रतिशत बढ़कर 10,882.40 पर खुला। कारोबार के खुलते है शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने के मिल रही है। सैंसेक्स अभी 150 अंक और निफ्टी 69 अंको के पास कारोबार कर रहा है।
रुपए में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर शेयर बाजार के लिए रौनक लेकर आया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया था। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त लिए रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 137.25 अंक यानि 0.38 प्रतिशत बढ़कर 36,484.33 पर और निफ्टी 58.60 अंक यानि 0.54 प्रतिशत बढ़कर 10,967.30 पर बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 351.98 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 23323.66 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 147.08 अंक यानि 2.2 फीसदी की गिरावट के साथ 6,636.83 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 39.20 अंक यानि 1.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2506.96 के स्तर पर बंद हुआ है।