शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 36,374 के स्तर पर बंद
नई दिल्ली
हैवीवेट शेयरों में जोरदार बिकवाली की वजह से सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में निफ्टी 15 अंक बढ़कर 10,900 का स्तर पार करने में कामयाब रहा तो वहीं सेंसेक्स 52.79 अंक चढ़कर 36,374.08 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स सुबह 92.31 अंकों की तेजी के साथ 36,413.60 पर खुला. वहीं दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,468.42 के ऊपरी स्तर और 36,170.80 के निचले स्तर को छुआ. निफ्टी की बात करें तो यह 30.55 अंकों की तेजी के साथ 10,920.85 पर खुला. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,930.65 के ऊपरी और 10,844.65 के निचले स्तर को छुआ.
किस में तेजी, कौन सुस्त
जिन शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है उनमें एक्सिस बैंक, एचसीएल, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांता, एचडीएफसी बैंक और मारुति हैं.वहीं जो शेयर लाल निशान पर बंद हुए उनमें रिलायंस, आईटीसी, एशियन पेंट, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और ओएनजीसी शामिल हैं. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट का दौर देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 44.81 अंक गिरकर 15,142.33 पर और स्मॉलकैप 48.09 अंकों की गिरावट के साथ 14,611.52 पर बंद हुआ.
तीसरी तिमाही के परिणाम
गुरुवार को हिंदुस्तान यूनिलीवर और निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक की तीसरी तिमाही के परिणाम आए. हिंदुस्तान यूनिलीवर का शुद्ध मुनाफा तीसरी तिमाही में नौ फीसदी बढ़कर 1,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं बिक्री 12.42 फीसदी बढ़कर 9,357 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमहाी में शुद्ध लाभ 28.3 फीसदी बढ़कर 333.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बता दें कि वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 260 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.
रुपये में मजबूती
घरेलू शेयर बाजारों के चढ़ने और अन्य विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर रहने से शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत रहा. डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे चढ़कर 71.15 पर पहुंच गया. इससे पहले रुपया 71.13 पर खुला. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 19 पैसे टूटकर 71.24 पर बंद हुआ था.