लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

मुंबई

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. मंगलवार को सेंसेक्‍स 36 अंक गिरकर 39,032 अंक पर जबकि निफ्टी करीब 7 अंक गिरकर 11,748.15 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 30 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए. दरअसल, यस बैंक को बीते वित्‍त वर्ष के आखिरी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बता दें कि सोमवार को मुंबई में लोकसभा चुनाव होने की वजह से शेयर बाजार बंद रहे. इसी तरह बुधवार को भी महाराष्‍ट्र दिवस की वजह से शेयर बाजार बंद रहेंगे.

किन शेयरों का क्‍या हाल

यस बैंक के अलावा इंडस्‍इंड बैंक, हीरोमोटो कॉर्प, मारुति और पावर ग्रिड के शेयर कुल 14 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, वेदांता, बजाज ऑटो, आईटीसी, एसबीआई और एलएंडटी के शेयर 1 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट के साथ बंद हुए. बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एचसीएल में 4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा टाटा स्‍टील, इन्‍फोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी हरे निशान पर रहे.    

एयरटेल अफ्रीका को शुद्ध लाभ 8.9 करोड़ डॉलर

भारती एयरटेल की सब्‍सिडरी कंपनी एयरटेल अफ्रीका का 31 मार्च 2019 को समाप्त जनवरी - मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 8.9 करोड़ डॉलर रहा. डेटा खपत और एयरटेल मनी की पैठ बढ़ने से कंपनी के मुनाफे में तेजी आई है. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 3.3 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था.

एयरटेल अफ्रीका ने अपनी तिमाही रिपोर्ट में बताया कि उसकी इनकम 6 फीसदी बढ़कर 78.1 करोड़ डॉलर रही. साल 2017-18 की जनवरी - मार्च के दौरान यह आंकड़ा 73.6 करोड़ डॉलर का था.  पूरे वित्त वर्ष (2018-19) के लिए उसका लाभ 41.2 करोड़ डॉलर रहा. एक साल पहले 2017-18 में उसे 13.8 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ था.

यस बैंक को 1,506 करोड़ रुपये का घाटा

प्राइवेट सेक्‍टर के यस बैंक को मार्च में समाप्त वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,506 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.बैंक ने इससे पिछले साल 2017-18 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान एकल आधार पर 1,180 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था. बता दें कि बैंक के फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान बढ़ने की वजह से उसे घाटा हुआ है.