लिवाली समर्थन से बीते सप्ताह इलायची और जीरा कीमतों में तेजी

नई दिल्ली
बढ़ती घरेलू और निर्यात मांग के कारण स्टॉकिस्टों की लिवाली से बीते सप्ताह दिल्ली थोक किराना बाजार में इलायची और जीरा की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा स्टॉक की कमी होने से भी तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ। हालांकि लिवाली न होने के कारण धनिया और हल्दी की कीमतों में कुछ हानि दर्ज हुई। इलायची चित्तीदार , कलर रोबिन , बोल्ड और एक्स्ट्रा बोल्ड जैसे छोटी इलायची किस्मों की कीमतें 50 - 50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश : 900 - 1,000 रुपए , 780 - 800 रुपए , 820 - 840 रुपए और 980 - 1,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुईं।
जावित्री लाल और पीली की कीमतें 20 रुपये तक की तेजी के साथ क्रमश : 820 - 1,010 रुपये और 1,110 - 1,130 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुईं। जायफल की कीमत 20 रुपए की तेजी के साथ 440 - 450 रुपए प्रति किग्रा हो गई। पोस्तादाना (तुर्की और चीन) की कीमतें 20 - 20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश : 370 रुपये और 360 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। जीरा कॉमन और बेहतरीन गुणवत्ता के भाव 400 - 400 रुपए की तेजी के साथ क्रमश : 18,700 - 18,900 रुपए और 20,700 - 21,200 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुए। दूसरी ओर धनिया की कीमत 100 रुपए घटकर 6,000 - 12,200 रुपए प्रति क्विन्टल पर बंद हुई।