वंदेमातरम् के नए स्वरूप की आज होगी घोषणा- कमलनाथ

वंदेमातरम् के नए स्वरूप की आज होगी घोषणा- कमलनाथ

भोपाल
 मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वंदेमातरम् पर विवाद की स्थिति बन जाने पर ब्लॉग लिखा है। इसमें उन्होंने वंदेमातरम् के नए स्वरूप की गुरुवार को घोषणा करने की बात लिखी है। उन्होंने ब्लॉग में वंदमातरम् गीत का आजादी की लड़ाई के दौरान और आजादी के बाद के अर्थ को विस्तार से बताया है। वंदेमातरम् का अर्थ आजादी की लड़ाई के दौरान भारत मां को ब्रिटिश हुकुमत से मुक्त कराना था, जिसका अर्थ आजादी के बाद भारत मां की वंदना करना है।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा है कि भारत मां की वंदना के लिए वे किसानों के हरे-भरे खेतों की खुशियों के लिए उनकी कर्जमाफी और फसलों के सही दाम सुनिश्चित कर रहे हैं। वे सुख देने वाला सुशासन लाने लिए निरंतर प्रयास में जुटे हैं। बेटियों के जीवन में खुशियों के लिए सशक्तिकरण का काम कर रहे हैं। युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और गरीबों की जीत के लिए 20 दिन से सरकार काम कर रही है। नाथ ने विपक्ष से कहा है कि उन्हें प्रदेश की जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसे समालोचना से निभाएं। इस तरह वंदेमातरम् को सही अर्थों में चरित्रार्थ करें और बेवजह विवाद की स्थिति बनाने के बजाय मध्य प्रदेश की वंदना में लग जाएं।