वन नेशन-वन राशन कार्ड की योजना, हर राज्य में होगा लागू: वित्त मंत्री

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच जिस 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था, उसकी दूसरी किस्त की जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दे रही हैं. बुधवार को MSME सेक्टर के लिए बड़े ऐलान किए गए थे, जिसके बाद अब अन्य सेक्टर के लिए ऐलान किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए किए गए इस आर्थिक पैकेज के ऐलान के बाद विपक्ष अब भी सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है.
प्रधानमंत्री आवास योजना किफायती किराये पर मकान
शहरी गरीब प्रवासियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना किफायती किराये पर मकान की योजना शुरू करेगी: वित्त मंत्री
वन नेशन-वन राशन कार्ड
वन नेशन-वन राशन कार्ड की योजना पर काम होगा. हर राज्य में यह लागू होगा. प्रवासी किसी भी राज्य के राशन डिपो से इस कार्ड की मदद से राशन ले सकता है: वित्त मंत्री
5 किलो गेहूं, चावल की मदद
जिनके पास राशन कार्ड या कोई कार्ड नहीं है, उन्हें भी 5 किलो गेहूं, चावल और एक किलो चना की मदद. 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को इसका फायदा होगा. इसमें 3500 करोड़ रुपये का खर्च होगा. राज्य सरकारों के जरिए इस कारगर बनाया जाएगा. राज्यों के पास ही इन मजदूरों की जानकारी है. अगले दो महीने तक यह प्रक्रिया लागू रहेगी: वित्त मंत्री