सरपंच को मिलेगा धारा 40 का नोटिस
सचिव की जा सकती है नौकरी
abdul rahman
सारनी। जनपद पंचायत मे पंच परमेष्वर योजना मे लाखो रूपयो का गड़बड़ घोटाला सामने आया है।ग्राम पंचायतो मे पंच परमेष्वर योजना को अधिकारी एवं पंचायत सचिव पलीता लगाने मे कोई कसर नही छोड़ रहे है। गांव के विकास के नाम पर अधिकारी अपना विकास ज्यादा कर रहे है। ऐसा ही एक मामला लोनिया पंचायत मे सामने आया है। राजेगांव,लोनिया,बिकलई मे चार सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य कागजो पर दर्षा कर भुगतान कर दिया है।
लोनिया पंचायत मे लाखो रूपयो के गबन का मामला सामने आने के बाद जनपद पंचायत घोडा़डोगरी सीईओ दानिष खान जांच की बात कर रहे है। बताया जाता है कि राजेगांव खापा मे समीर के घर के पास से सुनहरी के घर के पास चार लाख 81 हजार रूपए से सीसी रोड एवं नाली निर्माण 26 जनवरी 2017 को स्वीकृत हुई थी। सीसी रोड एवं नाली आज तक बनी नही जनपद पंचायत ने 23 मार्च 2018 को चार लाख 81 हजार रूपए का भुगतान सोनी टेडर्स बगडोना को कर दिया गया।
उक्त कार्य की फोटो तक बिल मे नही लगी है। इसी तरह बिकलई मे गोंविद के घर से गुरूप्रसाद के घर सीसी रोड एवं नाली 26 जनवरी 2017 को स्वीकृत हुई थी। सीसी रोड एवं नाली आज तक बनी नही जनपद पंचायत ने 23 मार्च 2018 को तीन लाख रूपए का भुगतान बैठे टेडर्स एवं मालवीय केंद्र बाकुड़ कर दिया है। बजरंग मंदिर से गुरूप्रसाद के घर तक सीसी रोड एवं नाली 26 जनवरी 2017 को स्वीकृत हुई थी। सीसी रोड एवं नाली आज तक बनी नही जनपद पंचायत ने 23 मार्च 2018 को तीन लाख रूपए का भुगतान बैठे टेडर्स एवं मालवीय केंद्र बाकुड़ कर दिया है। इसी तरह लोनिया मे सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य 26 जनवरी 2017 को स्वीकृत हुई थी। सीसी रोड एवं नाली आज तक बनी नही जनपद पंचायत ने 23 मार्च 2018 को तीन लाख रूपए का भुगतान बैठे टेडर्स एवं मालवीय केंद्र बाकुड़ कर दिया है। ऐसा मामला अकेले लोनिया पंचायत मे नही हुआ है।
जनपद पंचायत घोड़ाडोगरी की करीबन एक दर्जन से अधिक पंचायतो मे सीसी रोड एवं नाली बनी तक नही और कागजो पर बनी रोड का भुगतान कर दिया गया है। सीसी रोड के फर्जी भुगतान का मामला सामने आने पर जनपद सीईओ दानिष अहमद खान ने कहा कि उपयंत्री तुकड़ाम ने चारो कार्य की देखरेख की है। सीसी रोड बनी नही और भुगतान होने का मामला गंभीर है। इस मामले मे जांच के बाद सरपंच एवं सचिव पर कार्रवाही की जायेगी।
इनका कहना
लोनिया पंचायत मे चार सीसी रोड एवं नाली बनाने के कार्य का मटेरियल अब पंहुच रहा है।सीसी रोड एवं नाली का कार्य प्रारंभ अब किया जायेगा। सीसी रोड एवं नाली के भुगतान हो जाने पर सचिव ने कुछ भी प्रतिक्रिया नही दी। आगे से कार्य के बगैर भुगतान नही होगा।
लक्ष्मी नारायण सचिव ग्राम पंचायत लोनिया
लोनिया पंचायत मे चार सीसी रोड एवं नाली निर्माण के फर्जी भुगतान के मामले मे सरपंच पर धारा 40 की कार्रवाही एवं सचिव पर भी कार्रवाही की जायेगी। जिन एंजेसीयो को भुगतान किया गया है वसूला जायेगा।
दानिष अहमद खान सीईओ जनपद पंचायत घोड़ाडोगरी