वनांचल में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर कांग्रेस को मजबूत करें

वनांचल में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर कांग्रेस को मजबूत करें

वनांचल में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर कांग्रेस को मजबूत करें

सदस्यता अभियान को लेकर मवई व घुटास ब्लॉक की बैठक आयोजित

मण्डला - जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सम्पूर्ण जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। यह सदस्यता अभियान जिले के 900 से अधिक पोलिंग बूथों में चलाया जाएगा। इसके लिए मंडलम व सेक्टर स्तर पर जबाबदारी तय की गई है। ब्लॉक स्तर पर बैठक लेकर मंडलम व सेक्टर अध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया जा रहा है। शनिवार को वनांचल क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुटास व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मवई की बैठकें आयोजित की गई। इन बैठकों में बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एड राकेश तिवारी, विधानसभा सदस्यता अभियान प्रभारी समीर राठौर, जिला प्रवक्ता हिमांचल झारिया, ब्लॉक कांग्रेस घुटास अध्यक्ष हरि कुलेश, ब्लॉक कांग्रेस मवई अध्यक्ष संतोष रानू हरदहा, ब्लॉक प्रभारी युवराज मरकाम, बोधु सिंह मरावी ने मंडलम व सेक्टर अध्यक्षों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। इस बैठक में ब्लॉक घुटास के 35 व ब्लॉक मवई के 49 पोलिंग बूथों में सदस्यता अभियान चलाए जाने को लेकर बूथवार चर्चा की गई। मंडलम व सेक्टर अध्यक्षों को बिंदुवार ढंग से कार्ययोजना समझाई गई। बिछिया विधायक श्री पट्टा ने कहा कि वनांचल में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम हम सभी को करना है। वहीं जिलाध्यक्ष एड राकेश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ में एक उत्सव की तरह सदस्यता अभियान का आयोजन करें। विधानसभा सदस्यता अभियान प्रभारी ने कहा कि निर्धारित समय सीमा में दिए गए लक्ष्य अनुसार कार्य हो सके इस हेतु योजनाबद्ध तरीके से अभियान का क्रियान्वयन किया जाए। मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की सभी शंकाओं का समाधान इन बैठकों में किया गया। इस दौरान मवई व घुटास ब्लॉक के सभी मण्डलमो व  सेक्टरों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।