किशोर कुमार के जन्मदिन पर हुआ "एक शाम, गीतों के नाम" का आयोजन
मंडला म्यूजिक लवर्स ग्रुप ने सजाई सुरों की महफ़िल
मण्डला - कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था, स्पेशल 26। अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। संयोग देखिए, कि मण्डला जिले के संगीत प्रेमियों ने भी कुछ इसी तरह कारनामा कर दिखाया है।
ऑर्केस्ट्रा और संगीत से जुड़े 26 युवाओं ने एक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम उन्होंने एमएमएल यानि "मण्डला म्यूजिक लवर्स" रखा है। विगत दिवस कटरा नाके के पास होटल पार्क व्यू के उत्सव रेस्टोरेंट में इस ग्रुप ने एक शानदार संगीत संध्या "एक शाम, गीतों के नाम" का आयोजन किया, जिसमें सुर सम्राट किशोर कुमार के 92वें जन्म दिवस पर उन्हें याद करते हुए उनके गीत के साथ-साथ अन्य गायक कलाकारों के गीत को भी गाया। म्यूजिक लवर्स का यह कोविड-19 के दौरान पहला ऐसा प्रोग्राम था, जिसमें सभी म्यूजिक लवर्स एक मंच पर एक साथ थे और बहुत ही बेहतर तरीके से इस प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसमें ग्रुप के सभी 26 सदस्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता की। खास बात यह रही कि ग्रुप के मुख्य अतिथि भी यही 26 सदस्य थे और गायक कलाकार भी यही और श्रोता भी यही। कराओके सिस्टम प्रबंधन, भोजन प्रबंधन, नए गायक कलाकारों की हौसला अफजाई... यह सब कुछ इन्हीं 26 सदस्यों ने एक परिवार की तरह मिलकर संभाला।
संगीत के सुरों से सजी इस शाम को सफल बनाने में अभिषेक अग्निहोत्री, चितवन सुखवानी, मोहम्मद इलियास, रमन बरमैंया, मनीष चौरसिया, आनंद प्रकाश तिवारी, प्रसन्न सराफ, सर्वेश पटेल, फारुख अली, मोहम्मद लाइक खान, रुद्रांश दुबे, यशवंत करयाम, असगर अली जैदी, शाहबाज कुरैशी, ज़ाकिर हुसैन, सिद्धार्थ नंदा, कुलदीप कछवाहा, आशुतोष बाजपेयी, विजय बहादुर सिंह, निशांत यादव, मनीष रघुवंशी, मनोज सोनी, दिनेश कांड्रा, सौरभ सिंह, मनु, नितिन देव चौहान एवं विपुल पटेल आदि का भरपूर सहयोग रहा। आयोजकों ने बताया कि सभी म्यूजिक लवर्स यह इच्छा रखते हैं कि ऐसे प्रोग्राम मण्डला शहर में हमेशा होते रहें और संगीत से जुड़ा हर व्यक्ति ऐसे कार्यक्रमों का आनंद उठा सके।