वाटर वेडिंग मशीन से पानी लेना एक रुपए गिलास हुआ महंगा

वाटर वेडिंग मशीन से पानी लेना एक रुपए गिलास हुआ महंगा

भोपाल
 रेलवे स्टेशनों में वाटर वेंडिंग मशीनों से पानी लेना महंगा हो गया है। एक गिलास यानी 300 एमएल पानी के अब दो रुपए देना होगा। अभी तक एक रुपए लग रहे थे। इसी तरह कंटेनर के साथ पानी लेने पर अब 300 एमएल के 2 रुपए की जगह 3 रुपए देने होंगे। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आधा लीटर, एक लीटर, दो लीटर व पांच लीटर पानी की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेलवे बोर्ड ने दरें बढ़ाने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। नई दरें इस महीने के अंत तक लागू होने की उम्मीद है।

भोपाल समेत पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों में इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की तरफ से वाटर वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं।