वारंटी को पकडने गए पुलिस दल पर हमला, तीन आरक्षक घायल

वारंटी को पकडने गए पुलिस दल पर हमला, तीन आरक्षक घायल

भिंड
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के मिरधन का पुरा गांव में वारंटी पकडने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया जिससे तीन पुलिस कर्मचारी घायल हो गए हैं। हमलावरों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मालनपुर थाने के आरक्षक मनीष पचैरी, गोविंद कुमार और आशीष शुक्ला सरकारी गाडी से कल शाम को गोहद थाना सीमा में आने वाले मिरधन का पुरा गांव में स्थायी वारंटी भूरा मिर्धा को पकडने पहुंचे। पुलिस जवानों ने गांव में स्थायी वारंटी के चाचा को पकडा और आगे बढने लगे। तभी लाठी, फरसा और अन्य हथियारों से लैस गांव की महिलाओं, पुरुष और बच्चों ने पुलिस को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी।

इस दौरान ग्रामीण उनके हथियार छुडाने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस जवानों ने हथियार नहीं छुड़ाने दिए, लेकिन हमलावरों ने उनके मोबाइल फोन और पर्स लूट लिए। मारपीट की घटना में सिपाही गोविंद का सिर फट गया, जबकि मनीष और आशीष को काफी चोटें आई हैं। पुलिस जवान जैसे तैसे अपने प्राण बचाकर वहां से भागे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर गोहद थाने में पहुंच गए।
देर रात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।