धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज

पिछोर
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शिवपुरी जिले के पिछोर में धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे हैं। ये कार्यकर्ता प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में धरने पर बैठे हैं। कार्यकर्ताओं की सभा के बाद चौहान आज ही राजगढ़ जिले के खुजनेर जाएंगे।
खुजनेर में गणतंत्र दिवस पर एक समारोह में देशभक्ति गीत बजने पर कुछ लोगों ने कार्यक्रम के आयोजकों पर हमला कर दिया था। इस घटना में स्कूली बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए थे। घटना को लेकर पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई पक्षपातपूर्ण कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता से मुलाकात कर समूचे घटनाक्रम की जांच की मांग की है और आरोपियों पर कार्रवाई के लिए कहा है।
शांति के टापू हमारे मध्यप्रदेश में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, अराजकता के माहौल बन रहा है, उसने मुझे झकझोर के रख दिया है। यह राज्य सभ्य और शांतिप्रिय लोगों का घर है। pic.twitter.com/xe5ilCUn56
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2019