वाहन की ठोकर से मृत चार लोगों के परिजनों को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

धमतरी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी ने वाहन की ठोकर से मृत चार लोगों के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के तहत् 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया है। मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी के ग्राम मुजगहन निवासी श्री मनमोहन तिवारी की मृत्यु 25 सितंबर 2015 को वाहन की ठोकर लगने से हो गई। इसके मद्देनजर उनकी पत्नी श्रीमती हीरामणी तिवारी को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के तहत् 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

इसी तरह बालोद जिला के ग्राम बागतराई निवासी श्री तीजूराम सार्वा की मृत्यु 31 दिसंबर 2016 को हो जाने के फलस्वरूप पत्नी श्रीमती मनीषा सार्वा को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। धमतरी स्थित लालबगीचा वार्ड के श्री इंद्रकुमार साहू की मृत्यु 15 जनवरी 2017 को हो जाने के मद्देनजर पिता श्री अर्जुन साहू को 25 हजार रूपए और बोड़रा निवासी श्री यमन कुमार ध्रुव की 18 जुलाई 2017 को वाहन की ठोकर से मृत्यु होने के फलस्वरूप पिता श्री चंद्रहास मंडावी को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण के तहत् 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।