विकास गुप्ता के इस शो की विनर रहीं दिव्या अग्रवाल
ऐस ऑफ स्पेस को अपना विनर मिल चुका है। पिछले दिनों आयोजित इस शो के ग्रैंड फिनाले में दिव्या अग्रवाल इस शो की विनर चुनी गईं। इस शो को होस्ट करने वाले टीवी सिलेब्रिटी विकास गुप्ता ने विनर के साथ कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं।
बताना चाहेंगे कि शो के दौरान दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के क्लोज़नेस काफी चर्चा में रही और दोनों अपने एक्स प्रियांक शर्मा और बेनाफशा सूनावाला के खिलाफ काफी कुछ कहते हुए सुने गए।
बता दें कि इस शो Ace of Space में 16 कंटेस्टेंट्स 70 दिनों तक एक घर में रहे, जिनमें दिव्या अग्रवाल, वरुण सूद, प्रतीक सहजपाल जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स शामिल थे । पिछले दिनों यह शो एक अन्य वजह से भी सुर्खियों में रहा। दरअसल इस शो के एक कंटेस्टेंट दानिश ज़ेहन की एक कार ऐक्सिडेंट में मौत हो गई, जिसके बाद होस्ट और 'बिग बॉस 11' विकास गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उनके लिए बड़ा ही भावुक पोस्ट किया था।
इस शो में जहां विनर दिव्या रहीं वहीं फर्स्ट रनर-अप रहे प्रतीक सहजपाल और सेकंड रनर-अप रहे दिव्या के साथी वरुण सूद। बात क्लोज़नेस तक ही नहीं रही बल्कि इस शो में वरुण दिव्या को प्रपोज़ तक कर चुके हैं।