विकास गुप्ता ने किया कन्फर्म, कपल हैं प्रियांक शर्मा और वीजे बेनफ्शा सूनावाला
पिछले सीजन का 'बिग बॉस' का सीजन 11 कई वजहों से चर्चा में रहा था। इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली थी। शिल्पा शिंदे फाइनली इस सीजन को जीतने में सफल हो गईं। हालांकि कई लड़ाइयों के बावजूद बाद में लोगों के बीच समझौते होते हुए भी दिखे। इसके अलावा पिछले सीजन में कई अफेयर और रोमांस के चर्चे भी रहे।
'बिग बॉस 11' में प्रियांक शर्मा और वीजे बेनफ्शा सूनावाला एक-दूसरे के काफी नजदीक आ गए थे। दोनों की नजदीकी शो के दौरान काफी चर्चा में रही थी और इसी कारण प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ उनका ब्रेकअप भी हो गया था। हालांकि कुछ दिनों पहले दिव्या और प्रियांक के साथ बेनफ्शा तब खबरों में आ गई थीं जब दिव्या ने अपनी और बेनफ्शा की चैट शेयर कर दी थी।
हाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि प्रियांक और बेनफ्शा की कथित रिलेशनशिप पर प्रड्यूसर विकास गुप्ता ने सफाई दी है। जब इस बारे में विकास से पूछा गया कि आखिर बेनफ्शा ने प्रियांक का सपॉर्ट क्यों किया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर दोनों एक-साथ हैं। इस तरह उन्होंने बेनफ्शा और प्रियांक की इस कथित रिलेशनशिप को कन्फर्म कर दिया है।
विकास ने एक न्यूज पोर्टल को बताया, 'बेनफ्शा सूनावाला ने इसलिए प्रियांक का समर्थन किया क्योंकि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।' अब देखना है कि खुद को हमेशा एक-दूसरे का केवल 'अच्छा दोस्त' कहने वाले बेनफ्शा और प्रियांक, विकास गुप्ता के इस खुलासे के बाद क्या बोलते हैं।