विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता 15 एवं 16 को

कोरबा 
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 15 एवं 16 दिसंबर को प्रातः सात बजे से सभी विकासखंड में आयोजित किया जायेगा।

प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि 15 दिसंबर को विकासखण्ड कटघोरा अंतर्गत बिंझरा से कसनिया रोड,  तथा 16 दिसंबर को कोरबा में कोरकोमा से झगरहा रोड, करतला में बड़मार से करतला रोड, पाली में लाफा से पाली रोड एवं पोंड़ी उपरोड़ा में तुमान से सिंघिया रोड में प्रातः 7.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के प्रभारी होंगें। प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है,ं प्रत्येक वि.ख. से 15-15 पुरुष एवं महिला प्रतिभागी का चयन किया जायेगा। विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग हेतु 10 किलोमीटर एवं महिला वर्ग हेतु 5 किलोमीटर की दूरी निर्धारित किया गया है। 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में विजेता पुरुष एवं महिला  प्रतिभागियों को क्रमशः एक हजार, पांच सौ, तीन सौ, दो सौ और पांचवें से दसवें स्थान तक प्रत्येक को एक सौ रूपये नगद राशि  से पुरस्कृत किया जायेगा तथा टॉप टेन को जिला स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। प्रतिभागियों को निर्धारित तिथि में संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पंजीयन करा सकते हैं तथा प्रतियोगिता स्थल पर प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व पंजीयन करा सकते हैं। किसी भी दुर्घटना के प्रति धावक स्वयं जवाबदार रहेगा। अधिक जानकारी हेतु प्रतिभागी मो.नं.-9074668699पर संपर्क कर सकते हैं।