विक्की कौशल ने दिखाया अपना हिडेन टैलेंट, बनाई गणपति बप्पा की पेंटिंग

विक्की कौशल ने दिखाया अपना हिडेन टैलेंट, बनाई गणपति बप्पा की पेंटिंग

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल मौजूदा समय में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे उम्दा एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है और डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीता है. आज वे कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर फैंस संग इंटरैक्ट करते रहते हैं. हाल ही में विक्की कौशल ने अपने एक हिडन टैलेंट से लोगों को वाकिफ कराया है. 

विक्की कौशल की पेंटिंग

विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. फोटो में वे प्यारी-सी मुस्कान के साथ हाथ में एक पेंटिंग लिए नजर आ रहे हैं. पेंटिंग भगवान गणेश की है और देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि इसे विक्की कौशल ने बनाया है. हालांकि इस बात का जिक्र उन्होंने पोस्ट में कहीं भी नहीं किया कि ये पेंटिंग उन्होंने बनाई है. ग्रीन कलर के बैकग्राउंड में रेड कलर के गणपति बप्पा बहुत क्यूट लग रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने तीन इमोजी शेयर किए. इसमें पहला इमोजी कलर प्लेटलेट का था, दूसरा इमोजी उत्साहित मुस्कान का और तीसरा वाला एक आर्टिस्ट इमोजी था. इससे ये कयास लगाए सकते हैं कि विक्की ने ही ये पेंटिंग बनाई है. 

फैंस हुए चकित

विक्की द्वारा ये पेंटिंग शेयर करने की ही देरी थी कि फैंस के एक के बाद एक कमेंट आने शुरू हो गए. सभी विक्की कौशल का ये नया टैलेंट देख चकित नजर आए. किसी ने पेंटिंग का गुणगान किया तो कोई विक्की की खूबसूरत मुस्कान की तारीफ करता नजर आया. तस्वीर में विक्की प्लेन व्हाइट टीशर्ट में नजर आए. 

कई फिल्मों का हिस्सा विक्की

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल साल 2020 में भूत फिल्म का हिस्सा थे. फिलहाल उनके पास सरदार उधम सिंह, सैम बहादुर, द ग्रेट इंडियन फैमिली और मिस्टर लेले जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं. कोरोना की दूसरी लहर में विक्की कौशल भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए थे. मगर उन्होंने इसका डंटकर सामना किया और कोरोना को मात देने में सफल रहे. उन्होंने अपनी एक पॉजिटिव फोटो के साथ फैंस से ये खुशखबरी शेयर की थी.