विक्रम VV कुलपति के सामने दो प्रोफेसर के बीच जमकर मारापीटी, कपड़े तक फाडे

उज्जैन
विक्रम विश्वविद्यालय आज धन्य हो गया जब कुलपति प्रो अखिलेश कुमार पाण्डेय के सामने ही दो प्रोफेसर मारापीटी करने लगे ।
यह घटना शुक्रवार शाम को घटित हुई जब पण्डित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान के विभागाध्यक्ष डा डी डी बेदिया ने संस्थान के ही सहयोगी प्रोफेसर कामरान सुल्तान को 7-8 थप्पड़ रसीद कर दिए,इसके बाद तो कामरान ने बेदिया को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया,धीरे-धीरे दोनों के बीच ऐसी गुत्थमगुत्था हुई कि,कपडे तक फाड़ दिये और चेहरे पर खून की लालिमा टपकने लगी।
यह मारापीटी का नजारा 15 मिनट तक चलता रहा और इसे प्रत्यक्ष कुलपति प्रोफेसर पाण्डेय ने भी देखा।
इसके बाद मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और एक प्रोफेसर को कुलपति कार्यालय में बैठाया तो दूसरे को कही और ले जाकर अलग-अलग समझाया गया ।
इस घटनाक्रम का नजारा पूरा विश्वविद्यालय स्टाफ देख रहा था ।
वैसे एक बात यह सामने आ रही है कि,विश्वविद्यालय का व्यवसाय प्रबंध संस्थान प्रोफेसरों की राजनीति का अड्डा बना हुआ है और दोनों ही प्रोफेसर अपने आपको शहर की राजनीति का तीस मार खां समझते हैं जिसके कारण यह संस्थान कई सालों से बदनाम हैं ।