विजयवर्गीय बोले शहीदों का सपना किया मोदी शाह ने पूरा

भोपाल
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन में कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में तिरंगा इस साल 15 अगस्त को लहराएगा। शहीदों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूरा किया है। सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर तंज कसते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि यह तो सिर्फ नौटंकी और नाटक था। होना तो पहले से यही तय था। इसके बाद उन्होंने इंदौर में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।