विधानसभा निर्वाचन 2018 : कलेक्टर ने मतगणना के लिए चल रही तैयारियों का लिया जायजा
गरियाबंद
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने आज राजनैतिक दल के पदाधिकारियों के साथ 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कक्षों एवं मंडी परिसर में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। श्री धावड़े ने विधानसभावार मतदान कक्षों में मतगणना कर्मियों की बैठक व्यवस्था तथा कम्प्यूटर एवं मैनुअल विधि से मतगणना के लिए जरूरी व्यवस्थाओं के इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मतगणना कक्ष में ईव्हीएम एवं वीवीपैट को रखने की व्यवस्था और डिसप्ले बोर्ड के बारे में भी चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
श्री धावड़े ने कहा कि विधानसभावार मतगणना कक्ष के बाहर सुविधाजनक डिवाईडर बनायें, इससे संबंधितों को आने-जाने में आसानी होगी। श्री धावड़े ने राजनैतिक दल के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित है, इसलिए निर्वाचन अभिकर्ता मोबाईल नहीं ले जा सकेंगे। श्री धावड़े ने मंडी परिसर का निरीक्षण कर मीडिया सेन्टर की स्थापना और वहां टी.वी आदि की व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। अधिकारियों ने चर्चा के दौरान बताया कि विधानसभावार प्रत्येक मतगणना कक्ष में मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाये जायेंगे। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक कक्ष में पृथक से दो-दो टेबल लगाये जायेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.आर. चौरसिया, ईई पीडब्ल्यूडी श्री ध्रुव और विभिन्न राजनैतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
bhavtarini.com@gmail.com 
