विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन 2018-19 हेतु लेखन सामग्री/निर्वाचन सामग्री के लिए निविदा 20 सितंबर तक

सूरजपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के0सी0 देवसेनापति के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन 2018-19 तक के लिए उपयोग में आने वाले लेखन सामग्रियों/निर्वाचन सामग्रियों का क्रय किया जाना है। निर्वाचन सामग्रियों एवं लेखन सामग्रियों के विक्रेताओं से इस हेतु दर आमंत्रित की गई है। इच्छुक विक्रेतागण अपना दर मुहरबंद लिफाफा में 20 सितम्बर 2018 को सायं 03 बजे तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त निविदा लिफाफों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्त लिफाफों को 20 सितंबर 2018 को सायं 04 बजे के उपरांत उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन शाखा) सूरजपुर के समक्ष निविदाकारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के समक्ष खोला जायेगा।

इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018-19 हेतु जिले के 03 विधानसभा क्षेत्रों के 710 मतदान केन्द्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण/बी0एल0ओ0 वर्किंग काॅपी एवं मतदाता पर्ची मुद्रण का कार्य हेतु इच्छुक फर्मों से बंद लिफाफे में निविदा 19 सितंबर 2018 को सायं 03 बजे तक आमंत्रित की गई है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त निविदा पर विचार नहीं किया जायेगा। फर्मों से प्राप्त निविदा समिति के अध्यक्ष/सदस्यों द्वारा 19 सितंबर 2018 को सायं 04 बजे निविदाकारों के समक्ष खोली जायेगी। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी सूरजपुर से संपर्क किया जा सकता है।