विनेश और ऋतु की भिड़ंत होगी प्रमुख आकर्षण

पंचकूला
प्रो रेसलिंग लीग में अपना पहला मैच जीतने वाली दो टीमें मुम्बई महारथी और एमपी योद्धा की टीमें अब गुरुवार को आमने-सामने होंगी और इस मुकÞाबले का मुख्य आकर्षण विनेश और रितु फोगाट के रूप में दो बहनों की 53 किग्रा वर्ग में भिड़ंत होगी। मुम्बई महारथी ने अपने पिछले मैच में पिछले दो बार के चैम्पियन पंजाब रॉयल्स को हराया था जबकि लीग में पहली बार भाग ले रही एमपी योद्धा की टीम ने दिल्ली सुल्तांस को शिकस्त दी थी। दोनों मुकÞाबलों में स्कोर 4-3 रहा था। इस मुकÞाबले में पुरुषों के 125 और महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग को ब्लॉक नहीं किया जा सकता।
ज़ाहिर है कि एमपी योद्धा इस मुकÞाबले में यूरोपीय चैम्पियन बेतसीव व्लाडिस्लाव के खिलाफ आकाश अंतिल को नहीं बचा सकेंगे। आकाश ने पिछले दिनों राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया था। इसी तरह मुम्बई की ओर से महिलाओं के 62 किलो में शिल्पी यादव के लिए यूरोपीय चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट अज़रबेज़ान की एलिस मानलोवा की चुनौती काफी मुश्किल साबित हो सकती है। 57 किलो में जिस तरह मुम्बई के अंडर 23 के यूरोपीय चैम्पियन रूस के इब्रागिम को नितिन राठी ने कड़ी टक्कर दी थी, उसे देखते हुए पूर्व एशियाई चैम्पियन संदीप तोमर के खिलाफ उनका मुकÞाबला आसान रहने वाला नहीं है। 74 किलो में यूक्रेन के वासिल मिखाइलोव के सामने पिछले मुकाबले में उलटफेर करने वाले सचिन राठी होंगे। इसी तरह 86 किलो में तेज़ी से उभरते मुम्बई टीम के दीपक पूनिया और अनुभवी दीपक के बीच कड़े संघर्ष की उम्मीद है। पिछले मुकÞाबले में यूरोपीय चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडिलस्ट मिमी रिस्टोवा को कड़े संघर्ष के लिए मजबूर करने वाली मुम्बई टीम की बेत्ज़ाबेथ पर पूजा ढांडा का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है। पूजा ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने का कमाल किया है। बाकी 76 किलो में मुम्बई टीम में हंगरी की ज़ैनेत नेमेत कोलम्बिया की आंद्रेई कैरोलिन से काफी मज़बूत हैं। पिछले मुकÞाबले में ज़ैनेत ने वेस्कन सिंथिया को हराया था जबकि कैरोलिन को दिल्ली की शुस्तोवा के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।