विराट कोहली से प्रेरणा लेंगे : बाबर आजम

विराट कोहली से प्रेरणा लेंगे : बाबर आजम

मैनचेस्टर
भारत के खिलाफ रविवार को विश्वकप मुकाबले से पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें मैच जिताने की काबिलियत है जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत है। बाबर ने कहा कि मैंने उन्हें विभिन्न हालातों में बल्लेबाजी करते हुए देखा है और उनसे काफी कुछ सीखने की कोशिश की है। भारत के लिए विराट की जीतने का प्रतिशत ज्यादा है और मैं भी ऐसा करना चाहता हूं। आईसीसी रैंकिंग में विश्व के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि भारत के पास अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन हमने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला हैं जिनके तेज गेंदबाज बेहतरीन हैं और इसलिए टीम को विश्वास है कि वे भारत के गेंदबाजी आक्रामण को आराम से खेल लेंगे। 2017 में चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 63 रनों की मैच विजयी पारी खेलने वाले बाबर ने कहा कि उस मैच में मिली जीत पाकिस्तान के लिए काफी अहम थी और उससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा है। 

पाकिस्तानी बल्लेबाजी ने कहा कि चैंपियन्स ट्राफी ने हमारा आत्मविश्वास बढ़ाया है कि मुझे उम्मीद है कि इससे कल के मुकाबले में भी काफी मदद मिलेगी। भारत के खिलाफ मिली उस जीत की यादें हम कभी नहीं भूल सकते और यह हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार है। इस मुकाबले के लिए पूरी टीम सकारात्मक है। ना सिर्फ मैं बल्कि टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच में अच्छा प्रदर्शन मैच को जीतना चाहते हैं।