राजिम के लिए 20 और बिन्द्रानवागढ़ के लिए 127 माईक्रो आब्जर्वर चयनित
गरियाबंद
बिन्द्रानवागढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री एम.जॉय सिंह, राजिम के सामान्य प्रेक्षक श्री अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस प्रेक्षक श्री सुदर्शन प्रसाद मण्डल एवं कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के समक्ष कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज माईक्रो आब्जर्वरों का विधानसभावार प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन के अंतर्गत विधानसभा राजिम 54 के 17 मतदान केन्द्रों के लिए 20 माईक्रो आब्जर्वरों का चयन किया गया, जिनमें 3 रिजर्व माईक्रो आब्जर्वर शामिल हैं। इसी तरह विधानसभा बिन्द्रानवागढ़ 55 के 117 मतदान केन्द्रों के लिए 127 माईक्रो आब्जर्वरों का चयन किया गया, जिसमें 10 माईक्रो आब्जर्वर रिजर्व में रहेंगे। इस प्रकार प्रथम रेण्डमाईजेशन में 147 माईक्रो आब्जर्वरों का चयन कर लिया गया है।
रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित की गई। उल्लेखनीय है कि संवेदनशील मतदान केन्द्रों में मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए माईक्रो आब्जर्वर सभी मतदान गतिविधियों की निगरानी करेंगे। रेण्डमाईजेशन के दौरान अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.आर. चौरसिया एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री एन.एल. निराला उपस्थित थे।