मतदाताओं को पैसे बांटने गांव में पहुंचे थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव आयोग की टीम ने दबोचा

मतदाताओं को पैसे बांटने गांव में पहुंचे थे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, चुनाव आयोग की टीम ने दबोचा

बेमेतरा
विधानसभा चुनाव में इस बार सियासी गलियारों में अलग ही माहौला बना हुआ है। जहां एक ओर चौथी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा भरसक प्रयास कर रही है। वहीं कांग्रेस की 15 साल से दूर सत्ता को वापस पाने एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इस चुनाव में जहां नेताओं की खरीद फरोख्त की बता सामने आ रही थी वहीं, अब जनता को पैसे बांटने का मामला सामने आ रहा है। निर्वाचन आयोग की टीम ने नवागढ़ ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील साहू समेत तीन लोगों को कार में पैसे ले जाते धर दाबोचा है।
 
दरअसल फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा  वोट मांगने के लिए पैसे का वितरण करने वाले हैं। सूचना के आधार पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ग्राम खेड़ा पहुंची, जहां इनोवा कार cg 04 ta 3594 को जांच किया गया, जिसमें टीम को 1लाख 45 हजार 590 रुपये 5 मोबाइल फोन 2 पौवा शराब बरामद किया। जिसके बाद टीम के द्वारा जांच के लिए ब्लाक अध्यक्ष सुशील साहू, दुर्गा बघेल और वाहन चालक को मारो चौकी लाया गया है। जहाँ पूछताछ किया जा रहा है।
 
थाना प्रभारी पारस राम पटेल ने बताया की उक्त पैसे चुनाव में वोट के संबंध में बसने वाले थे। यह जो पैसे हैं कांग्रेस के तरफ से बांटे जा रहे थे । आपको बता दें कि पूरा मामला नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र का है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में गुरुदयाल बंजारे मैदान में हैं।